Gold Silver

19000 ट्रेंड विद्यालय सहायको का मानदेय बढ़ाने और ग्रेड पर लागू करने पर जताया आभार

*खुलासा न्यूज़
बीकानेर होली के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत ने बी.एड एवं बी.एसटीसी धारक विधालय सहायको को नियमित करने के लिए मानदेय में वृद्धि कर राशि 16900 प्रतिमाह् करने एवं ग्रेड पे 2400 ग्रेड पे 3600 लागू करने के साथ ही 9 वर्ष की सेवा पूरी करने पर 29600 एवं 18 साल की सेवा पूरी करने पर राशि 51600 वेतन करने एवं ग्रेड फर्स्ट और ग्रेड सेकंड लागू करने एवं पदनाम संशोधित करके पंचायत शिक्षक करने पर राजस्थान जनायकमुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला का राजस्थान पंचायत सहायक संघ (विद्यालय सहायक) संग़ठन बीकानेर के ओमप्रकाश कुलड़िया ,राकेश गहलोत ,भंवरदान देपावत,नत्थूराम बिश्नोई, आदि ने आभार व्यक्त किया ।

Join Whatsapp 26