Gold Silver

बीकानेर से पुणे के बीच होगा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, जाने क्या होगी समय-सारणी

बीकानेर. बीकानेर से पुणे के बीच एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। इसका संचालन 30 मई से शुरू होगा।
रेलवे के अनुसार ट्रेन मंगलवार को पुणे से रवाना होगी तथा प्रत्येक सोमवार को बीकानेर से इसका प्रस्थान होगा। कई दिनों से इसके संचालन की मांग हो रही थी। ट्रेन मंगलवार को 20.10 बजे पुणे से चलेगी और अहमदाबाद, जोधपुर मेड़ता रोड होकर बुधवार को 20.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। प्रत्येक सोमवार को 7.10 बजे बीकानेर से रवाना होकर मेड़ता रोड, भगत की कोठी होकर मंगलवार को 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन में 20 डिब्बें होंगे। बीकानेर पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूणी, पाली, फालना, आबू रोड, पालनपुर, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, सूरत, कल्याण, लोनावाला स्टेशन पर ठहराव होगा।

Join Whatsapp 26