इस दिवाली भारत-पाकिस्तान मैच का धमाका:दोनों टीमें टी-20 में 9वीं बार आमने-सामने होंगी

इस दिवाली भारत-पाकिस्तान मैच का धमाका:दोनों टीमें टी-20 में 9वीं बार आमने-सामने होंगी

भारत और पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 5 साल बाद टी-20 में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 19 मार्च 2016 को हुआ था। तब ICC टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।

इस साल दिवाली 4 नवंबर को है। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है। 25 अक्टूबर के बाद सुपर-12 मुकाबले खेले जा सकते हैं। भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मैच भी 4 नवंबर के आसपास खेला जा सकता है। इसका मतलब है दिवाली पर फैंस का मजा डबल होने वाला है। हालांकि, ICC ने अभी शेड्यूल जारी नहीं किया है।

भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी है। इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 7 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता। 1 मैच भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।

2008 आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया
मुंबई में 2008 आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन और फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से यह संबंध और बिगड़ गए थे। दोनों ने 2007-08 सीजन के बाद से टेस्ट सीरीज में भी एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। हालांकि दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती रही हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 8 टी-20 मैच हुए
भारत और पाकिस्तान ने 9 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी। टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |