इस स्कूल के एसी में धमाका, बच्चों को सीढ़ी से उतारा, फ्लोर पर थे 100 स्टूडेंट

इस स्कूल के एसी में धमाका, बच्चों को सीढ़ी से उतारा, फ्लोर पर थे 100 स्टूडेंट

इस स्कूल के एसी में धमाका, बच्चों को सीढ़ी से उतारा, फ्लोर पर थे 100 स्टूडेंट

चूरू में बुधवार को स्कूल की कंप्यूटर लैब में एयर कंडीशनर (AC) में धमाका हुआ। इससे लैब में आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद स्टूडेंट्स को पहली मंजिल से लकड़ी की सीढ़ी लगाकर उतारा गया। उन्हें प्ले ग्राउंड में ले जाया गया। आग के कारण लैब और उसके आसपास धुआं-धुआं हो गया। स्कूल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम और दमकल से आग पर काबू पाया गया। हादसा सुजानगढ़ में स्टेशन रोड स्थित रतनदेवी सेठिया स्कूल में बुधवार सुबह 11:15 बजे हुआ। AC में धमाके बाद जब आग लगी, तब लैब में 7 बच्चे थे। जबकि उस फ्लोर पर कुल 100 बच्चे थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वाइस प्रिंसिपल सुभाष ने बताया- कंप्यूटर लैब में टीचर क्लास ले रहे थे। उस समय लैब में 7 बच्चे थे। AC से धमाके की आवाज आई। हल्की चिंगारी निकलने पर टीचर पुष्पा ने बच्चों को बाहर निकाल लिया। टीचर ने मुझे और प्रिंसिपल को सूचना दी। हमने मेन स्विच को बंद कर दिया। धीरे-धीरे कमरे में आग फैल गई। स्कूल में मौजूद फायर कंट्रोल सिस्टम से आग को काबू करने की कोशिश की। 20-25 मिनट में दमकल भी आ गई। दमकल और स्कूल के फायर कंट्रोल सिस्टम से आग पर काबू पाया गया।जिस फ्लोर पर आग लगी थी, उस फ्लोर पर 100 बच्चे थे। पूरे स्कूल में 400 बच्चे मौजूद थे। कुछ बच्चों को लकड़ी की सीढ़ी से बिल्डिंग की पहली मंजिल से उतारा गया। स्कूल के सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित हैं। आग में कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |