
बीकानेर / बाफना स्कूल में प्रसिद्ध फिल्म एक्टर राकेश बेदी की एक्सपर्ट टॉक का आयोजन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बाफना स्कूल में आज बॉलीवुड, टीवी व थिएटर की प्रसिद्ध हस्ती राकेश बेदी की एक्सपर्ट टॉक का आयोजन शाला के 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए किया गया। शाला सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि स्कूल के 10वीं तथा 12वीं के होनहार विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राकेश बेदी ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर राकेश बेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हर एक कार्य को महत्व देना चाहिए तथा बेस्ट वही होता है जो आप कर रहे हो। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि शिक्षा आपको बेहतर विकल्प चुनने में मदद करती हैं जबकि अशिक्षित व्यक्ति के पास में अच्छे विकल्प को चुनने की सोच नहीं हो पाती। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को आव्हान किया कि भारत एक युवा राष्ट्र है तथा यह वैश्विक नेतृत्व तब कर पाएगा जब विद्यार्थियों को उनके अंतर्निहित टैलेंट के माध्यम से ही उसके भविष्य का विकास किया जाए। स्कूल के सी ई ओ डॉ वोहरा ने विख्यात एक्टर श्री राकेश बेदी का स्वागत किया तथा उनका आभार व्यक्त भी किया


