Gold Silver

ईसीबी कार्मिकों के वेतन की बंधी आस

जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्मिकों के बकाया वेतन के बारे में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से चर्चा की। डॉ. कल्ला ने उनसे बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज को तकनीकी विश्वविद्यालय का संघटक कॉलेज बनाने के निर्णय को शीघ्र लागू कराने को कहा। उन्होंने कहा कि संघटक कॉलेज बनाए जाने के फैसले को लागू होने तक कार्मिकों के नियमित वेतन की व्यवस्था की जाए, इसके अभाव में उनको आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री को डॉ. गर्ग ने बताया कि कार्मिकों बकाया वेतन दिलाने के बारे में वित्त विभाग से चर्चा कर कार्यवाही की जाएगी तथा संघटक कॉलेज बनाने की घोषणा को भी जल्द लागू किया जाएगा।

Join Whatsapp 26