
बीकानेर में तेज बारिश व ओलावृष्टि के आसार, पढि़ए पूरी खबर




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी से आ रहे कम दबाव के क्षेत्र से दक्षिण व मध्य भारत मे भारी बारिश जारी रहेगी। 28 सितंबर तक हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। 29 सितंबर के बाद एक बेहद सक्रिय प0वि0 जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक तेज़ बारिश व ओलावृष्टि का दौर देखा जा सकता है। 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक उत्तर भारत मे तेज़ हवाओ के साथ तेज़ बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। किसान भाई-बन्दुओँ से अनुरोध है कि अपना खेती-बाड़ी का जल्दी से निपटा ले। सबसे ज्यादा नुकसान श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, भटिंडा, मुक्तसर, मानसा, फाजिल्का और फरीदकोट में होगा। भारी ओलावृष्टि सब चौपट करने को तैयार है इसलिए सभी किसान अपनी तैयारी में लग जाए।



