
शहर के गंगाशहर थाने इलाके में पिकअप व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो जनों की मौत व एक बच्चा घायल







खुलासा न्यूज़ बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने इलाके में पिकअप व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार उदयरामसर के पास पिकअप व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सुरजासर निवासी शिव और मनोज की मौत हो गए। खुलासा न्यूज़ को मोके पे बताया गया कि ये मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहे थे। इस हादसे में एक नौनिहाल भी घायल हो गया है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी के बाद गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।
घायलो को उदयरामसर सरपंच हेमंत सिंह यादव तुरत ट्रॉमा सेंटर लेके गए , मौके पर गंगासहर थाना अधिकारी परमेश्वर सुथार और सीओ मुकेश कुमार भी मौजूद थे।
