
अंडरब्रिज को लेकर कवायद शुरू, अवैध अतिक्रमणों पर चला निगम का पंजा, देखें वीडियो…





बीकानेर. रानीबाजार अंडरब्रिज बनाने की तैयारियों को नगर निगम की ओर से मंगलवार को सुबह अम्बेडकर सर्किल से लेकर रानीबाजार पुलिया तक अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान निगम के अधिकारियों व पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। जिला प्रशासन व निगम की टीमों ने सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। नगर निगम की टीमों ने अतिक्रमण को चिन्हित कर दुकानदारों को अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी है। ऐसे में दुकानदारों ने बाहर रखें सामान को वापिस दुकान में लेना शुरू कर दिया है। शाम तक इन क्षेत्रों में पूरी तरह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |