सब्जी मंडी व्यापारियों की अनुकरणीय पहल,स्वेच्छा से बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

सब्जी मंडी व्यापारियों की अनुकरणीय पहल,स्वेच्छा से बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना रोकने की मुहिम में अब छुटगर व्यवसायियों ने पहल करते हुए स्वत:ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। इसको लेकर इन व्यापारियों ने अपने अपने थानाधिकारियों को एक पत्र देकर इसकी सूचना दी है। कोटगेट सब्जी मंडी समिति ने कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को एक पत्र देकर सोमवार से आगामी सात दिनों तक मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। फड़बाजार व्यापार एसोसिएशन ने कोटगेट थानाधिकारी को पत्र देकर 16 मई तक स्वेच्छा से बाजार बंद करने का फैसला लिया है। कोटगेट सब्जी मंडी अध्यक्ष मन्नूलाल कच्छावा के नेतृत्व में दुकानदारों ने कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को सहमति पत्र भी दिया है। मंडी अध्यक्ष ने बताया कि थानाधिकारी को सहमति पत्र देने के दौरान राजकुमार, धनपत सोलंकी, हरिराम गहलोत, गुलजार हुसैन, आबिद हुसैन व तरुण आदि साथ रहे। इस निर्णय में सब्जी मंडी के सभी दुकानदारों का सहयोग रहा है।फड़बाजार व्यापार एसोसिएशन ने कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को अध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत,उपाध्यक्ष लकी पुरोहित,सदस्य मधु सारस्वत,नंदलाल भाअी,गोल्डी गुप्ता,नरेश मोदी,आनंद अग्रवाल ने प्रशासन के सहयोग में फड़बाज़ार ने की अनूठी पहल लिखित पत्र देकर स्वेच्छा से 16 मई तक बाजार बन्द करने की सहमति जताई। तो बता दें कि सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई तक लॉकडाउन लग रहा है। लेकिन इस दौरान सब्जी-फल व किराणा की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली रहेगी। यहां होने वाली भीड़ सारे किए कराए पर पानी फेर रही है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |