Gold Silver

सामाजिक कुरूति को रोकने के लिए जाट मैरिज ब्यूरो की अनुकरणीय पहल, 51 लोगों का किया सम्मान

खुलासा न्यूज बीकानेर। जाट मैरिज ब्यूरो बीकानेर की ओर से आज जाट धर्मशाला बीकानेर में जनप्रतिनिधियों व अपने बेटों की शादी में दहेज न लेकर शगुन के रूप में 1 रूपया नारियल लेकर शादी करवाने वाले 51 उन लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जाट समाज में दहेज रूपी कुरूति को रोकने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जाट समाज को अमूल्य योगदान देकर प्रेरणा स्त्रोत बनें। जाट मैरिज ब्यूरो के सचिव बीरबल मूण्ड ने बताया कि आज सबसे पहले तेजाजी महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरूवात की गयी। इसके साथ जाट समाज के उन जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जिनकों हाल ही में राजनितिक न्यूक्तियों में नवाजा गया है। इसके बाद इनमें बिशनाराम सियाग जिलाध्यक्ष बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी, हरीराम सियाग चैयरमेन क्रय विक्रय सहकारी समिति कोलायत व बीकानेर, रामनिवास गोदारा चेयरमेन भूमि विकास बैंक बीकानेर, श्रीमति राधा देवी सियाग उपाध्यक्ष बीकानेर देहात भाजपा कमेटी, शिवलाल गोदारा पीसीसी सचिव, भीखाराम सांगवा अधीक्षक जाट छात्रावास बीकानेर, रामदेव कस्वां जिलाध्यक्ष आदर्श जाट महासभा, नोपाराम जाखड़ चेयरमेन उरमुल डेेयरी बीकानेर, भंवरलाल कूकणा जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, रामनिवास कस्वां उपाध्यक्ष देहात कमेटी भाजपा, नंदराम भादू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांवतराम पचार अध्यक्ष जाट मैरिज ब्यूरो लूणकरणसर, नीरू चौधरी उपाध्यक्ष महिला मोर्चा देहात कांग्रेस बीकानेर, कृष्ण कुमार गोदारा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोगों का जाट मैरिज ब्यूरो बीकानेर की तरफ से नागरिक सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पेमाराम सारण अध्यक्ष, रामेश्वर जाखड़ उपाध्यक्ष, अमराराम डूडी उपाध्यक्ष, रामचन्द्र दुसाद सरंक्षक, किशन जांगू सरंक्षक, गोपाल तडऱ् सरंक्षक, बीरबल मूण्ड सचिव, भोमराज गाट महामंत्री, आनन्द कस्वां मंत्री, शंकर सारण कोषाध्यक्ष, रामचन्द्र तडऱ् मंत्री की अहम भूमिका रही।

Join Whatsapp 26