[t4b-ticker]

कोविड-19 वायरस संक्रमण के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर कोरोना को मद्देनजर रखते हुए संक्रमण से सुरक्षा हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों हेतु कार्यापालक एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उन्होंने नवनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रतिबन्धात्मक आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने के आदेश दिए।मेहता ने बताया कि कोटगेट थाना क्षेत्र में उपखण्ड मजिस्ट्रेट मीनू वर्मा, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग कन्हैयालाल सोनगरा, नया शहर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अशोक सांगवां को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सहायक कलक्टर फास्टट्रेक सुशीला वर्मा, बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में रजिस्ट्रार स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय कपूर शंकर मान को कार्यपालके मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।मेहता ने बताया कि उक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति एवं संबंधित किराना एवं फल-सब्जी दुकानों को अनुमति पत्र जारी करेंगे। साथ ही कोरोना वायरस के संर्दभ में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों व एडवाइजरी की पालना भी सुनिश्चित करवाएंगे।

Join Whatsapp