आबकारी थाने के कर्मचारी निकले शराब तस्कर, जमादार समेत तीन कर्मी गिरफ्तार, पढ़ें खबर

आबकारी थाने के कर्मचारी निकले शराब तस्कर, जमादार समेत तीन कर्मी गिरफ्तार, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ में आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए जंक्शन पुलिस ने मंगलवार को आबकारी विभाग के जमादार प्यारेलाल और कॉन्स्टेबल दयाराम को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार को इसी मामले में कॉन्स्टेबल धर्मवीर सहारण को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरशद अली के निर्देशन में जांच चल रही है। जांच में सामने आया कि शराब तस्कर आबकारी थाने के बाहर से ही शराब ट्रक से उतारकर पिकअप में लादकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपी कर्मियों से पूछताछ के बाद आबकारी थाना जंक्शन से 6 शराब की पेटियां भी बरामद की हैं।

यह मामला तब सामने आया जब शनिवार देर रात आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने भारत माला रोड पर टोल नाका के पास से 380 पेटी अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। इसके एक घंटे बाद ही डीएसटी और जंक्शन पुलिस ने एक पिकअप से उसी ब्रांड की 130 पेटी (1560 बोतल) पंजाब निर्मित शराब बरामद की। इस दौरान पिकअप की एस्कॉर्टिंग कर रही फॉर्च्यूनर से शराब ठेकेदार अभिषेक उर्फ सेठी (32), हरजिन्द्र सिंह (30) और हरविन्द्र सिंह (27) को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में ही आबकारी विभाग के कर्मियों की संलिप्तता सामने आई।

पूछताछ की तो शराब आबकारी थाने से भरकर लाना स्वीकार किया। इससे पहले एक वीडियो भी पुलिस के पास आया, जिसमें शराब ट्रक से उतारकर पिकअप में भर रहे तीन लोगों के अलावा वर्दी में आबकारी कर्मी नजर आए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |