Gold Silver

25 हजार की रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक और ड्राइवर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर की टीम ने जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक और उसके ड्राइवर को 25000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए मांगी गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने स्पेशल यूनिट अजमेर में शिकायत दी कि उसकी शराब की दुकान को निर्बाध रूप से चलाने के लिए आबकारी निरीक्षक हर महीने 25000 की बंदी ले रहा है। इस पर उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के निर्देशन में उप अधीक्षक राकेश कुमार वर्मा ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। एसीबी ने जोधपुर के मंडोर क्षेत्र के रहने वाले और हाल में बिलाड़ा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक सोमराज बिश्नोई और उसके ड्राइवर सुनील बिश्नोई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। परिवादी ने बताया कि आरोपी हर महीने उसकी शराब की दुकान को बिना किसी रोक-टोक के चलाने के लिए 25000 की बंदी लेता था। एसीबी ने आबकारी निरीक्षक के आवास और सरकारी दफ्तर में भी तलाशी की है।

Join Whatsapp 26