आबकारी विभाग की कार्रवाई,180 लीटर शराब की जब्त,10 हजार लीटर लाहन किया नष्ट4 आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग की कार्रवाई,180 लीटर शराब की जब्त,10 हजार लीटर लाहन किया नष्ट4 आरोपी गिरफ्तार

अनूपगढ। अनूपगढ़ आबकारी विभाग ने घडसाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रोजड़ी के गांव 6 एमजीएम में नाकाबंदी और मुखबिर की सूचना पर अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर लगभग 10000 लीटर लाहन नष्ट कर 180 लीटर अवैध हथकड़ को जप्त किया है।
आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में अवैध हथकड़ शराब बनाने के उपकरणों को भी जप्त किया गया है। मौके पर एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश आबकारी विभाग के द्वारा की जा रही है।अनूपगढ़ आबकारी थाने में आरोपियों से जनता से पूछताछ की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है। आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग के द्वारा अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी रीना छिम्पा और ईओ कृष्ण सिंह राठौड़ के निर्देशन में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज गांव 6 एमजीएम के पास अनूपगढ़,रायसिंहनगर और श्रीगंगानागर की टीमों के द्वारा नाकाबंदी की गई थी और गश्त की जा रही थी।नाकाबंदी के दौरान गांव 6 एमजीएम की ओर से एक कर और दो मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर उन वाहनों को रुकवाकर जब उनकी तलाशी ली गई, तो तलाशी के दौरान कार में 52 लीटर और दोनों मोटरसाइकिलों पर 30 लीटर और 25 लीटर हथकड़ शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि मौके पर शराब को जप्त कर लिया गया और आरोपी मुख्तार सिंह (28) पुत्र अवतार सिंह,गुरतेज सिंह (19) पुत्र शमशेर सिंह और अंग्रेज सिंह (28) पुत्र अवतार सिंह निवासीगण गांव 6एमजीएम को गिरफ्तार कर कार और दोनो बाइको को जब्त कर लिया गया है।
गांव में मिली भारी मात्रा में हथकड़ शराब आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना
मिली कि गांव 6 एमजीएम में अवैध हथकड़ शराब का अवैध कारोबार होता है और भारी मात्रा में हथकड़ शराब भी बनाई जाती है। मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक ने इसकी सूचना गश्त कर रही टीमों और घडसाना पुलिस को दी। सूचना के बाद ईआई प्रशांत कुमार,पीओ कैलाश स्वामी,पीओ सोहनलाल व आबकारी टीम तथा घडसाना पुलिस के एएसआई भजनलाल और
उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मौके में पहुंचकर ढाणियों के आसपास सरकारी भूमि में विभाग के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। सर्च
अभियान के दौरान वहां गड्ढों में भारी मात्रा में लाहन दबाया हुआ मिला। उन्होंने बताया कि मौके पर लगभग 10000 लीटर लहन नष्टकिया गया इस दौरान मौके पर दो व्यक्ति अवैध हटकर शराब लेकर भागने का प्रयास करने लगे। विभाग की टीम ने मौके पर ही एक व्यक्ति को दबोच लिया। मगर एक व्यक्ति मौके अवैध हथकड़ शराब छोडकऱ फरार हो गया।ईओ प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए रविंद्र कुमार (19) पुत्र शमशेर सिंह से 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त की गई है और वही गुलशेर 18 लीटर
शराब मौके पर छोडकऱ फरार हो गया।
मौके पर हथकड़ शराब बनाने के उपकरण ड्रम,प्लास्टिक की टंकियां,जरीकेन,बठल,लोहे के ड्रम, बाबरी जप्त कर लिए गए है।
आरोपियो के खिलाफ अनूपगढ़ आबकारी विभाग में कार्रवाई की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |