बीकानेर: अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग सख्त, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग सख्त, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग सख्त, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। बीकानेर जोन में अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग से आलाकमान सत नाराज है। इसे देखते हुए शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बीकानेर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रियाजुद्दीन उस्मानी ने जोन के जिलों में अंतर जिला जांच दलों का गठन कर आकस्मिक चेकिंग शुरू करने का फैसला किया। नतीजतन पिछले दो दिन में जांच दलों ने जोन की 156 दुकानों की जांच की, जिसमें से 8 में अनियमितता पाई गई। आबकारी अतिरिक्त आयुक्त उस्मानी ने शराब ठेकेदारों को विशेष हिदायत दी है कि अवैध शराब बिक्री नहीं करें। बिना होलोग्राम की शराब बिक्री व नकली शराब बेचने और शराब की तय कीमत से अधिक वसूली करते पाए जाने पर सत कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया भी हो सकती है। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों व प्रहराधिकारियों को शराब ठेकों का नियमित निरीक्षण कर मौका-रिपोर्ट बनाने और अनियमितता पाए जाने वाली दुकान के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |