
नोखा विधायक बिहारी के सिवाय और कोई नेता नहीं जुटा पाया भीड़, भाटी की कमी खली






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में बीजेपी के तमाम नेताओं को भीड़ जुटाने का टास्क दे रखा था, लेकिन इस टास्क में नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई के सिवाय दूसरा कोई नेता सफल नहीं हुआ। नोखा से बिहारी बिश्नोई बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व लोगों के साथ सभा स्थल पर पहुंचे, जो चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा एक भी नेता इस कैटेगरी में शामिल नहीं हुआ, जो अपने साथ भीड़ दिखा सके। बड़े-बड़े नेताओं के साथ गिने चुने लोगों सभा स्थल आते दिखाई दिए, जिनसे एक बड़ी भीड़ जुटाने की संभावना की जा रही है। बीकानेर पूर्व व पश्चिम से सबसे ज्यादा हालात खराब नजर आए। पूर्व से विधायक सिद्धी कुमार कोई विशेष भीड़ नहीं जुटा पाई तो पश्चिम से भी कोई ऐसा नेता नजर नहीं आया जो अपने साथ भीड़ लेकर सभा स्थल पहुंचा हो। जबकि चुनाव में टिकट की दौड़ में इन दोनों विधानसभाओं में दावेदारों की एक लंबी लाइन है। हालांकि भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत अपने साथ भीड़ लेकर पैदल नौरंगदेसर पहुंचे। वहीं, कुछ भीड़ भाजपा नेता व पूर्व यूआइटी चैयरमेन महावीर के साथ सभा स्थल पर पहुंची। इसके अलावा लूणकरणसर में मौजूदा बीजेपी विधायक सुमित गोदारा भी भीड़ जुटाने में कायमयाब नहीं हुए। खाजूवाला में विश्वनाथ मेघवाल के साथ भी भीड़ नजर नहीं आई। हालांकि इन विधानसभाओं में युवा दावेदारों के साथ अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी। कोलायत क्षेत्र कोई बीजेपी लीडर नजर आया जिसके साथ भीड़ खड़ी हो, यहां से देवीसिंह भाटी की कमी खली, अगर भाटी होते तो शायद 10 से 15 हजार लोग मोदी की सभा में कोलायत क्षेत्र से पहुंचते। श्रीडूंगरगढ़ से लोग अपने स्तर पर मोदी को सुनने और उनकी झलक पानी के लिए पहुंच गए, इसका बड़ा कारण यह है कि श्रीडूंगरगढ़ में बीजेपी वोटर्स अधिक है। हालांकि यहां से भी कोई नेता भीड़ लेकर नहीं पहुंचा। जानकारों की माने तो नरेन्द्र मोदी की सभा में 50 से 60 हजार लोगों पहुंचने का दावा किया जा रहा है और जो पहुंचे वो नरेन्द्र मोदी को देखने और सुनने के लिए ही आये थे। इसके अलावा बीकानेर जिले के अलावा श्रीगंगानगर, चूरू व हनुमानगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि कुछ जानकारों का तो यह भी कहना है कि जो भीड़ मोदी के कार्यक्रम में थी वह भीड़ मोदी की ही थी।


