[t4b-ticker]

प्रतिभाओं को तराशने का मंच है एक्सीलेंट समर कैंप,पंजीयन को लेकर उत्साह

बीकानेर। पिंक मॉडल स्कूल द्वारा एक्सीलेण्ट समर कैम्प का आयोजन 3 जून से किया जा रहा है। प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं गुरूवार से शुरू होगी। कैम्प में भाग लेने के लिए सभी उम्र के लागों में उत्साह है। वे अपने पसंदीदा कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवा रहे है। पिंक मॉडल स्कूल के निदेशक राजीव व्यास ने बताया कि समर कैम्प में सभी वर्गों के लिए कोर्सेज का चयन किया गया है। समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भीखाराम चांदमल एवं मोदी डेयरी की तरफ से गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाईन के लिए www.pinkmodelschool.com पर उपलब्ध है एवं ऑफ लाईन के लिए आप हमारे निम्न स्टोर से फार्म प्राप्त कर सकते है –
1. सत्यम मार्ट, पीएनबी के पास, जेएनवी कॉलोनी, बीकानेर
2. किंगर डिपार्टमेंटल स्टोर, पवनपुरी, बीकानेर
3. माडर्न स्टूडियो,जोशीवाड़ा
4. गणपति ट्रॉफी हाऊस,कीर्ति स्तम्भ
5. आर.के.स्टूडिय़ो,रानी बाजार
6. तनेजा स्टेशनरी, मुक्ता प्रसाद नगर
7. वेबसोल कम्प्यूटर, जूनागढ़ के पीछे

Join Whatsapp