सीयूईटी में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन

सीयूईटी में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन

सीयूईटी में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार 26 मई से शुरू हुई कोमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के कल घोषित परिणाम में संस्थान से कुल बीस विधार्थियो ने 98 से अधिक पर्सेन्टाइल प्राप्त किये हैं। इनमें 12वीं की छात्रा अद्रिता घोष ने फिजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल व कैमिस्ट्री में 99.96 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार अशोक सींवर ने बायॉलोजी में 99.93, श्री गोस्वामी ने मैथ्स में 99.46,प्रज्ञा पूनिया ने अंग्रेजी में 98.79, आर्या ने जनरल एप्टीट्यूड में 98.50 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है।

अन्य उच्च पर्सेन्टाइल प्राप्त करने वालों में पंकज सोनी, हर्षित प्रजापत, जेनिस्टा राजपुरोहित, जैसलमेर के हिमांक जोशी और चारु कंवर है। इन विधार्थियो में से अनेक ने नीट यूजी में 528 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।अब इस स्कोर के आधार पर विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे डीयू, बीएचयू,जेएनयू, एएमयू, जामिया आदि में एडमिशन होंगे। इसके अलावा फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी या गणित के स्कोर के आधार पर आईसीएआर के विभिन्न कालेजों में एडमिशन होंगे।

Join Whatsapp 26