
सीयूईटी में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन






सीयूईटी में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर। शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार 29 मई से शुरू हुई कोमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के कल घोषित परिणाम में संस्थान से नोखा के रोहित बिश्नोई ने 600 मे से 546 अंक प्राप्त किए है इनके पिता भागचंद बिश्नोई व्यवसायी व माता सुशीला देवी गृहणी है इसी प्रकार अन्नपूर्णा शर्मा ने 528, प्रिंस चाहर ने 499, कर्णपाल सिसोदिया ने 480 और जैसलमेर के हिमांक जोशी ने 446 अंक अपने डोमेन सब्जेक्ट में हासिल किए हैं जबकि यहाँ अधिकतम अंक 600 थे।
अन्य उच्च अंक प्राप्त करने वालों में नव्या शर्मा, याद्रा सचदेव, पलक, सुभाष सुथार, मुरलीधर भोभरिया, अभयराज सिंह, महक चौधरी और अश्विन कुमार साध है। आप सभी को विदित रहे कि इनमें से अनेकों विधार्थी नीट में भी चयनित हो चुके हैं।अब इस स्कोर के आधार पर विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे डीयू, बीएचयू,जेएनयू, एएमयू, जामिया आदि में एडमिशन होंगे। इनके अलावा इसी स्कोर के आधार आईसीएआर के विभिन्न कालेजों में एडमिशन होंगे।


