स्वामी आरएन विद्यालय का सीबीएसई परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्वामी आरएन विद्यालय का सीबीएसई परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन

केन्द्रीय मा. शि. बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में स्वामी आरएन स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विद्यालय व माता-पिता को गौरवान्वित किया। कक्षा-12 में विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में खुशी झा ने 92.4% के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो कुणाल भगवानी 92% के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। कला वर्ग में मैत्री कंवर ने 90.2% तो वाणिज्य वर्ग में माधव मूंधड़ा ने 93.6% के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय में अधिकांश विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा-10 के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। हर्षिता अग्रवाल 96%, दीपक कुमार 95.6%, गर्वित अग्रवाल और याशिता स्वामी 95.4% यशस्वी खण्डेलवाल 95%, विधि राठौड़ 94.6%, मनस्वी सक्सेना 94.4%, शगुन बोहरा 94% के साथ सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। शाला के 22 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तो 51 विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करके अपनी मेहनत और योग्यता को साबित किया। विद्यालय में इन सभी विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डायरेक्टर श्री पार्थ मिश्रा और प्रधानाचार्या श्रीमती बिंदु बिश्नोई ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को इंटीग्रेटेड कोर्स के अंतर्गत NEET / JEE / CUET / CA / CS / CMA FOUNDATION आदि की तैयारी भी साथ-साथ निःशुल्क करवाई जा रही है तथा इस श्रेष्ठ प्रदर्शन को शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के अथक मेहनत का परिणाम बताकर सराहना की और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |