परीक्षाएं 4 मई से, जल्द जारी होगा टाइम टेबल - Khulasa Online परीक्षाएं 4 मई से, जल्द जारी होगा टाइम टेबल - Khulasa Online

परीक्षाएं 4 मई से, जल्द जारी होगा टाइम टेबल

अजमेर. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की सालाना परीक्षाएं मई में प्रारंभ होंगी। बोर्ड जनवरी या फरवरी मेंटाइम टेबल जारी करेगा। मार्च में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। इसकी तैयारियों भी जल्द शुरू होंगी।
सीबीएसई के अजमेर, नई दिल्ली, पंचकुला, गुवाहाटी, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवंतपुरम,बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट रीजन में दसवीं और बारहवीं कक्षा के 32 लाख से ज्यादा नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी 2021 की परीक्षा देंगे।
मई में शुरू होंगी परीक्षाएं सालाना परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं/आंतरिक मूल्यांकन/प्रोजेक्ट 1 मार्च से शुरू होंगी। सालाना परीक्षाओं के विषयवार टाइम टेबल जनवरी-फरवरी में जारी होंगे। असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू सहित कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते सीबीएसई को टाइम टेबल में विषयवार पेपर और तिथियों का ध्यान रखना होगा। चुनाव के दौरान तिथियां टकराने पर उनमें तब्दीली की जाएगी।
खुशनुमा 2021: अजमेर और पुष्कर में उमड़े टूरिस्ट
तिवारी/अजमेर. बीते आठ महीने से सूने पर्यटक स्थल चहल-पहल से आबाद दिखे। साल 2021 के पहले दिन अजमेर और पुष्कर में सैलानियों की भीड़ जुटी। लोग नए साल का जश्न मनाते दिखे। इससे नए साल में पर्यटन को संजीवनी मिलने के आसार हैं।
<श्च>कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह-तारागढ़, पुष्कर में सरोवर और ब्रह्माजी के मंदिर, आनासागर बारादरी, चौपाटी नारेली, सोनीजी की नसियां में पर्यटकों की आवाजाही ठप थी। पुष्कर तो देशी और विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगह रहा है। लेकिन यहां भी सन्नाटा पसरा रहा। साल 2021 की शुरुआत के साथ पर्यटकों का सैलाब उमड़ा।
बारादरी-चौपाटी पर दिखी रौनक अजमेर में आनासागर बारादरी, लिंक रोड और रीजनल कॉलेज चौपाटी पर पर्यटकों की भीड़ दिखी। चौपहिया और दोपहिया वाहनों से पर्यटक अजमेर पहुंचे। पर्यटक नए साल के पहले दिन जश्न मनाने को आतुर दिखे। पर्यटकों-लोगों ने सेल्फी पॉइन्ट्स सहित चौपाटी पर सेल्फी लेने, मोबाइल और कैमरे से फोटो खींचे। सुबह से देर शाम तक लोगों के जमावड़े से शहर में चहल-पहल रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26