बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी MGSU में एग्जाम आज से - Khulasa Online बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी MGSU में एग्जाम आज से - Khulasa Online

बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी MGSU में एग्जाम आज से

बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी MGSU में एग्जाम आज से

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही है। एग्जाम के लिए बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ , अनूपगढ़ में एक सौ अस्सी सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने सहित अन्य सुरक्षा प्रबंधों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। ग्रेजुएशन सेकंड और थर्ड ईयर के एग्जाम पहले चरण में हो रहे हैं, जबकि फर्स्ट ईयर के एग्जाम बाद में शुरू होंगे।

नकल रोकने की तैयारी पूरी

परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स कॉलेज वेबसाइट से अपने एडमिशन कार्ड ले सकते हैं। एग्जाम में नकल रोकने के लिए दल तैयार किए गए हैं, जो समय-समय पर कॉलेज में पहुंचकर छानबीन करेंगे। स्टूडेंट्स की तलाशी लेंगे। सभी स्टूडेंट्स के फोटो की जांच भी होगी। डमी स्टूडेंट्स बैठने की समस्या से निपटने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

अगर कोई स्टूडेंट डमी केंडिडेट के रूप में बैठता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इस बार एक लाख साठ हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। दोा अलग-अलग पारियों में हो रहे एग्जाम के लिए उत्तर पुस्तिकाओं सहित सभी सामान सेंटर्स पर पहुंच चुके हैं। एग्जाम के लिए एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है।

उधर, डूंगर कॉलेज में सेकंड सेमेस्टर की क्लासेज शुरू हो रही हैं। सुबह दस से दो बजे तक क्लासेज होंगी। कॉलेज ने इसके लिए सेमेस्टर टाइम टेबल जारी कर दिया है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. दिग्विजय सिंह के अनुसार कॉलेज में एग्जाम भी हो रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26