नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के पास आया रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल, कहा- रोहित गोदारा बोल रहा हूं

नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के पास आया रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल, कहा- रोहित गोदारा बोल रहा हूं

खुलासा न्यूज नेटवर्क। झुंझुनूं की बिसाऊ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हारून खत्री ने सोमवार 25 दिसंबर को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल करने का मामला दर्ज कराया। इसके बाद एसपी देवेंद्र बिश्नोई के निर्देश पर पूर्व चेयरमैन को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पूर्व चेयरमैन ने रिपोर्ट में बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और संपत नेहरा के नाम से कई इंटरनेट कॉल आ चुके हैं। झुंझुनूं एसपी देवेद्र विश्नोई के अनुसार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हारून खत्री का फोन आया था। उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में मुंबई में बिजनेस करते हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। ये कॉल रंगदारी के लिए आ रहे हैं। रंगदारी की रकम के लिए कई बार अलग-अलग नंबर से फोन किए गए। बार-बार पैसे की डिमांड की गई। कभी लॉरेन्स का गुर्गा कहकर फोन किया गया है तो कभी संपत नेहरा व अन्य का नाम लेकर अलग-अलग नंबरों से फोन कर रंगदारी की मांगी। एक कॉल उस समय भी आया जब वे मुंबई थे। उन्होंने मुंबई में भी मामला दर्ज कराया है। बिसाऊ आने पर भी उन्हें कई धमकी भरे कॉल आए। इसके बाद 25 दिसंबर को उन्होंने बिसाऊ थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में खत्री ने बताया कि उन्हें रोहित गोदारा के नाम से इंटरनेट कॉल किया गया और रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर मर्डर करने की धमकी दी गई है। बिसाऊ एसएचओ को कहकर थाने में उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को रिपोर्ट मिल गई। हारून खत्री ने पुलिस को 16 कॉल की डिटेल दी है। पुलिस अब साइबर पुलिस की मदद से इन नंबर को ट्रेस कर रही है और इनका एड्रेस निकालने का प्रयास कर रही है। हारून को लॉरेंस व संपत नेहरा के नाम से भी धमकी दी गई है। ऐसे में उन्हें बिसाऊ थाना से राउंड द क्लॉक पीएसओ उपलब्ध कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |