
बीकानेर में फिर बढ़ी चोरी की वारदातें: सूने मकान से जेवरात व नकदी चोरी






बीकानेर में फिर बढ़ी चोरी की वारदातें: सूने मकान से जेवरात व नकदी चोरी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार इलाके का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
डागा चौक निवासी शिवकुमार उपाध्याय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहन मोहन मिष्ठान भंडार के पास किराए के मकान में रहती है। 15 और 16 अक्टूबर की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
चोरों ने अलमारी और लॉकर के ताले तोड़कर घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। कोटगेट थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जिलासिंह को सौंप दी है।

