
बीकानेर/ युवक की हत्या कर मिटा दिए सबूत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पाँचू थाना इलाक़े में हत्या कर सबूत मिटाने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप पांचू थाने में ढींगसरी निवासी मदनसिंह ने श्रवण सिंह पुत्र पन्ने सिंह, प्रेम सिंह पुत्र मनोहर सिंह, भरतसिंह पुत्र किशनङ्क्षसह,अशरफ खान पुत्र बाबू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना निम्ब का तालाब रोही किशनासर में 6 अगस्त की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे पिंटु के साथ बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


