नौकरी के लिए सबकुछ कर डाला फर्जी, साक्षात्कार करवाकर जॉइनिंग तक डाली, अब मामला दर्ज - Khulasa Online

नौकरी के लिए सबकुछ कर डाला फर्जी, साक्षात्कार करवाकर जॉइनिंग तक डाली, अब मामला दर्ज

नौकरी के लिए सबकुछ कर डाला फर्जी, साक्षात्कार करवाकर जॉइनिंग तक डाली, अब मामला दर्ज
बीकानेर। सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर देश भर में ठगी के अनेक गिरोह सक्रिय है। पेपर आडट होने, डमी कंडिटेड से परीक्षा दिलवाने से आगे बढक़र एक मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक से फर्जी साक्षात्कार लेकर जॉइनिंग तक दे डाली। यही नहीं 5-6 दिन काम करने के बाद युवक ने रूपए दिए और उसके बाद युवक को धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा। मामले में शिकार बने युवक को 5.95 लाख रूपए का चुना लगा साथ ही आरोपी से रूपए मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। युवक ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया है।
एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज।
क्षेत्र में दिल्ली एम्स अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक के साथ 5.95 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश अहिर निवासी झुझुनूं, हाल निवासी करणी नगर, कालूबास ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी आंख का चेकअप करवाने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल जाता रहता है। इसी दौरान दिल्ली एम्स में एक्सरे विभाग के कार्मिक दिलीपकुमार सैन से उसकी मुलाकात हुई। सैन ने उसे एम्स में तकनीकी सहायक का पद खाली होने व इस पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन देते हुए इस काम में रूपए लगने की बात कही। परिवादी ने कहा अभी रूपए नहीं है तो आरोपी ने कहा अभी आवेदन कर दो रूपए बाद में दे देना। परिवादी ने आवेदन कर दिया जिसके बाद आरोपी ने उसका साक्षात्कार, मेडिकल, टाईपिंग टेस्ट करवाए। उसके नाम से जांइनिंग लेटर भी जारी किया और एम्स में जॉइनिंग भी करवा दी। जहां उसने 5-6 दिन काम भी किया। तब दिलीप कुमार ने उससे रूपए की मांग की तो परिवादी ने अपने नबंर से आरोपी के एक नबंर पर 3,06500 रूपए तथा उसके एक और नबंर पर 2,88,500 रूपए ट्रासंफर कर दिए। परिवादी रूपए देकर घर आया और दो दिन बाद लौट कर गया तो वहां लोगों ने उसे काम करने से मना कर दिया। वहां कार्यरत लोगों ने उससे कहा कि तुझे कोई नौकरी पर नहीं लगाया है। हमें रूपए लेने थे इसलिए तुझे गुमराह कर रूपए ले लिए है। उन्होंने युवक को धमकाते हुए कोई नौकरी नहीं होने की बात कही। आरोपी ने दिल्ली से भाग जाने और जान से मरवा देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26