
आग से सबकुछ जलकर हुआ खाक, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा कस्बे के चरकड़ा गांव में गेनाराम पुत्र दुलाराम नायक के घर आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर नोखा नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। फायरमैन बजरंग चिताणा ने बताया की गेनाराम के कच्चा मकान जलकर खाख हो गया। नकदी, गहना, कपड़े, अनाज आदी सब जल गया। संरपच सवाई सिंह ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।


