
रक्षा बंधन के पर्व पर स्वच्छता के लिए प्रत्येक आदमी का सहयोग जरूरी है- शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि जामसर






बीकानेर. गांवों को सुंदरए स्वच्छ और गंदगी से मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक इंसान का सहयोग जरूरी है। स्वच्छता की शुरुआत सबसे पहले हमें स्वयं से करनी होगी। उन्होंने कहा कि गांव को भी अब सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों ने आगे आकर स्वच्छता की इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। जिससे हमारा गल्लीए मुहल्ला व गावं स्वच्छ हो सकेगा। शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि जामसर ने रज्जाक शाह ठेकेदार के ऑफिस में उन्होंने पौधा रोपण भी किया। पौधारोपण कार्यक्रम में शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि जामसर ए अली शाह इमाम साहब जलालसरए जाकिर शाहए अमीर शाहए रसूल शाहए अमिन शाहए अकरम शाह तोस्वीए जाकिर शाहए बरकत शाहए फारुख शाहए असपाक शाहए खादिम शाहए मौजूद रहे।


