
CM गहलोत संग सभी ने जादूगर आंचल का शो देख हैरान हुए






उदयपुर में ताज अरावली रिसोर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी के बीच उनके मनोरंजन की भरपूर कोशिश की जा रही है। सोमवार को सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की मौजूदगी में जादूगर आंचल शो दिखाया गया। इस दौरान कई विधायकों को मंच के ऊपर बुलाकर मैजिक नंबर पूछे गए तो हर कोई दंग गया। देर रात बीटीपी के 2 विधायक भी सीएम से मिलने से पहुंचे। माना जा रहा है दोनों विधायक कांग्रेस को समर्थन करने को तैयार हो गए है।
करीब डेढ़ घंटे तक जादूगर आंचल के शो में विधायकों का जमकर मनोरंजन किया गया। सीएम गहलोत भी आंचल के सवालों को सुनकर हंसते रहे। आंचल ने जब गहलोत को बड़ा सियासी जादूगर बताया तो उन्होंने जमकर ठहाके लगाए। मंच से उतरकर जादूगर आंचल ने मोबाइल पर कांग्रेस के तीन विधायकों से मर्जी से नंबर टाइप करवाए। फिर माइंड रीडिंग के जरिए हिडन नंबर बताकर सबको चौंका दिया। मंत्री ममता भूपेश ने मंच जाकर एक कागज पर अपनी मां का नाम लिखा। जादूगर आंचल ने उसे बताकर सबका दिल जीत लिया।


