Gold Silver

पानी के लिए इस आस्था को देखकर हर कोई दंग

पानी के लिए एक युवक अनोखी यात्रा कर रहा। युवक पानी की किल्लत को दूर करने के लए करीब 140 किलोमीटर लेटकर रोजाना 10 किलोमीटर का सफर तय कर रहा है। 16 जून को माजीसा मंदिर जसोल (बालोतरा) पहुंचकर देवी से अच्छे मानसून की मन्नत मांगेगा। ये हैं पाली जिले के दिनेश सैंन। उनका कहना है कि पाली जिले में पानी को लेकर हालात बद से बदतर है। मैं जसोल माताजी मंदिर पहुंच कर माजीसा देवी से प्रार्थना करूंगा कि अच्छे मानसून आए। पाली सहित अन्य जिलों में लोगों, पशु-पक्षियों को राहत मिल सकें।

दरअसल, पानी की किल्लत के चलते सरकार की तरफ से पानी की ट्रेन भी चलाई गई है, लेकिन कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। इसी किल्लत को देखते हुए पाली सभापति रेखा भाटी अपने पति के साथ जयपुर तक का सफर पैदल तय कर सरकार को समस्या से अवगत भी करवाया है

Join Whatsapp 26