Gold Silver

उप महापोर के जज्बे की हर कोई कर रहा है प्रशंसा

बीकानेर। शहर में कोई भूखा न सोये इसी भावना को मूर्तरूप देने के लिये अनेक सामाजिक संस्थाओं और भामाशाहों के द्वारा जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा रही है। इनमें उपमहापोर राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा चित्रगुप्त भवन से निरंतर शहर के जरूरतमंद परिवारों लिए नि:शुल्क राशन सामग्री ओर भोजन बनाकर वितरण किया जा रहा है। 23 मार्च से राजेंद्र पंवार अपनी टीम के महावीर मारु, कुलदीप तंवर, किसन लाल तंवर, बजरंग लाल तंवर,भागीरथ माली जैसे सेवाभावी साथियों के द्वारा रोजाना दो हजार लोगों के लिए भोजन बनाकर वितरण कर रहे है। उप महापोर के इस कार्य की प्रशंसा आमजन कर रहा है। पूर्व में भी पंवार ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी रहे है।

Join Whatsapp 26