
बीकानेर में पुलिसकर्मी की मौत के दिन गूंजी किलकारी, हर व्यक्ति की नम हो गई आंखें



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कार हादसे में मारे गए पुलिसकर्मी की पत्नी ने गुरुवार शाम को
पीबीएम अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। गहरा दुख तो जब हुआ जब शमशान में काशीराम की चिता जल रही थी और खबर मिली कि काशीराम की पत्नी ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। तब वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद एवं दंतौर निवासी हाल पूगल पुलिस थाने में पदस्थापित कांस्टेबल काशीराम जाट की बुधवार देररात को सड़क हादसे में मौत हो गई।




