Gold Silver

देवी मां के इस मंदिर में दर्शन से पूरी होती है हर मनोकामना, बिगड़े काम बनेंगे, जल्द हो जाएगी शादी

बीकानेर को धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां कई मंदिर ऐसे हैं, जो देश और प्रदेश में काफी प्रसिद्ध हैं. इनमें से बीकानेर का चौथ माता मंदिर भी काफी चर्चित है, जो बीकानेर का पहला और प्रदेश का दूसरा मंदिर है. बीकानेर के गोगागेट घुमचक्कर के पास चौथ माता का मंदिर है. यहां 21 दिन लगातार दर्शन करने से सभी तरह की मान्यता पूरी हो जाती है.

राज परिवार में थी ये मान्यता
यह मंदिर 200 साल पुराना माना जाता है, जहां राजा-महाराजा के परिवार के सदस्य भी यहां दर्शन करने आते थे. जब कभी राज परिवार में कोई भी शुभ कार्य होता था, तो वे सबसे पहले इस मंदिर में माता जी के दर्शन करने आते थे. पुजारी राजेश भादानी ने बताया कि वे तीन पीढ़ियों से इस मंदिर की पूजा कर रहे हैं. यह राजस्थान का दूसरा मंदिर है, जिसका निर्माण सेठ बहादुर सिंह ढड्ढा ने करवाया था.

Join Whatsapp 26