
सैटेलाइट में हर दूसरा पॉजिटिव,इन इलाकों में फैला संक्रमण






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में रविवार को कोरोना की जांच कम करने का असर सामने आया है। सुबह की रिपोर्ट में करीब 440 पॉजिटिव केस आए हैं। ज्यादा खुश होने का विषय इसलिए नहीं हैं क्योंकि जांच ही महज 1200 हुई थी। अभी शाम की रिपोर्ट में कुछ संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि सीएमएचओ यह संख्या 385 बता रहे हैं।बीकानेर के कोविड ओपीडी में सबसे ज्यादा 181 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं ,जबकि बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में 107 पॉजिटिव हैं। सैटेलाइट अस्पताल में महज 211 की जांच की गई थी। ऐसे में यहां अब हर दूसरा रोगी पॉजिटिव आ रहा है। इससे ज्यादा भयावह स्थिति नहीं हो सकती। इसी तरह दुलचासर में 5, यूपीएचसी- 5 में दस, यूपीएचसी- 4 में तीन, लालगढ़ रेलवे स्टेशन दो, रोडवेज बस स्टेंड में नौ, मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी में एक, पूगल में 33, रेलवे अस्पताल में छह, कोविड ओपीडी पीबीएम अस्पताल में 181, सैटेलाइट बीकानेर में 107, टीम सीएमएचओ में 7, यूपीएचसी- 2 में 29, बीकानेर रेलवे स्टेशन में 32, देशनोक में 6, जसरासर में एक पॉजिटिव केस आया है।
गंगाशहर अभी बाकी है
बीकानेर मॉर्निंग रिपोर्ट में अभी गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल की रिपोर्ट शामिल नहीं है। यहां से भी बड़ी संख्या में रोगी आ रहे हैं। पिछले दस दिन से तीन डिजिट में ही रोगी यहां से मिल रहे हैं। बीकानेर में क
ोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में गंगाशहर पिछले एक महीने से बना हुआ है।
अभी घर पर ही ठहरें
कोरोना के कारण इन दिनों घरों पर ही ठहरना सबसे उत्तम तरीका है, इस बीमारी से बचने का। चिकित्सकों की राय है कि घर से बाहर ना निकलें, किसी कोविड रोगी के हाल जानने के लिए कत्तई अस्पताल
ना जावें। इससे न सिर्फ आप संक्रमण फैला रहे हैं, बल्कि अपना जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं।


