
जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना सोये इसके हर संभव प्रयास -गौड़





बीकानेर। लॉक डाउन ने जीवन की गति को थाम दिया है। कोरोना का संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को घरों में बंद है। ऐसे में शहर में रह रहे ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है,ऐसी मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंद परिवारों की सुध लेने के लिए शहर जिला महिला कांग्रेस की ओर से सोमवार को जरूरतमंद और अन्य राज्यो से आये हुए मजदूरों को शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में कच्ची बस्ती में 100 पैकेट भोजन बनाकर वितरण किया गया।शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि हमारे प्रयास है कि विपदा की इस घड़ी में कोई व्यक्ति भूखा ना सोये।जरूरत मंद लोगो की सेवा के लिए महिला कांग्रेस के प्रयास होंगे कि कच्चे बस्ती और झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मजदूर परिवार का हर संभव सहयोग किया जाएगा।इस अवसर पर महिला कांग्रेस संतोष भाटी,परमेश्वरी बिश्नोई ने भोजन वितरण में सहयोग किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |