जब से बना है बोर्ड तब से नगर परिषद चौथ वसूली का अड्डा बन गया - Khulasa Online जब से बना है बोर्ड तब से नगर परिषद चौथ वसूली का अड्डा बन गया - Khulasa Online

जब से बना है बोर्ड तब से नगर परिषद चौथ वसूली का अड्डा बन गया

चूरू। पूर्व सभापति विजय शर्मा ने नगर परिषद को चौथ वसूली का अड‌्डा बताते हुए कहा कि जब से यहां कांग्रेस का बोर्ड बना है, तब से बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि हारे हुए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में झांक लेते तो अच्छा होता। शर्मा सोमवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। शर्मा ने कहा कि तत्कालीन केबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने जो पैसा विकास के लिए आवंटित किया था, वह वर्तमान सभापति की नाकामी से लैप्स हो गया। राठौड़ ने गैनानी के लिए 6.08 करोड़ रुपए आवंटित किए थे, जिसमें से 4.5 करोड़ ही खर्च हो सके बाकी की राशि सरकार परिवर्तन के साथ ही लैप्स हो गई। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में भी गैनानी टूटी थी परंतु उन्होंने रात भर वहां मौजूद रहकर लोगों की सहायता की थी परंतु वर्तमान सभापति गेनानी टूटने के कई घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची। बूटियां रोड पर 44 जातियों का श्मशान है, मगर गंदे पानी की समस्या के कारण वहां कोई जा ही नहीं पाता। सभापति ने इस समस्या के समाधान के बारे में कुछ नहीं किया।
चूरू चौपाटी, ज्योतिबा फुले प्रतिमा मामले में सभापति की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शहर में कांग्रेस बोर्ड ने एक भी काम करवाया तो बताए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत शर्मा, पूर्व उप सभापति अनवर थीम, नगर परिषद की प्रतिपक्ष नेता बिमला गढ़वाल, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, मोहन लाल गढ़वाल, सुरेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26