Gold Silver

Churu की गोगामेड़ी में इस बार भी नहीं लगेगी निशानों की धोक

रक्षा बंधन से शुरू होने वाला देश भर में प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला इस वर्ष कोरोना के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था ऐसी है कि अब भी लोग मेला स्थल की तरफ आ रहे हैं। प्रशासन ने मेला स्थल पर लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को मेला स्थल पर माइक से श्रद्धालुओं को नहीं पहुंचने की अपील की गई। श्रद्धालुओं के मेला स्थल पर पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ मेला स्थल पर पहुंच ही नहीं पाए। जिला प्रशासन अधिकारियों ने भी इस संबंध में मंदिर प्रबंध समिति के साथ बैठक भी की।

मुख्य मार्गों पर लगाए चैकपोस्ट

इस संबंध में जिला प्रशासन की बैठक में मुख्य मार्गों पर चैकपोस्ट लगाने का फैसला किया गया। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने गोगामेड़ी के ग्राम पंचायत भवन में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया । इसमें गोगामेड़ी की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर चैकपोस्ट लगाकर श्रद्धालुओं को समझाइश कर वापस लौटाने का निर्णय किया गया। साथ ही मेला क्षेत्र की बैरीकेडिंग कर चारों तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए बैठक में देवस्थान विभाग को बिना नीलामी लगी दुकानों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के लिए आदेश दिए गए।

Join Whatsapp 26