Gold Silver

सट्टे के खेल में बैठने से पहले ही पुलिस ने सजो समान के साथ दबोचा, चारों सट्टेबाज बीकानेर के निवासी

बीकानेर। जिले में आईपीएल क्रिकेट पर होने वाले स्ट्टे को लेकर पुलिस सख्त बनी हुई है। एसपी योगेश यादव के निर्देशन में बनी टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रही है। डीएसटी टीम ने अभी तक शहर में तीन कार्यवाही करके सटोरियों को दबोचा है जिससे सटोरियों में भय बना हुआ है। डीएसटी टीम ने बुधवार रात्रि को ऐसी कार्यवाही की है जिसमें सटोरियां सट्टे करवाने की तैयारी कर रहे थे उससे पहले ही उनको दबोच लिया और उनके पास सट्टे का सजा समान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी बीकानेर शहर के कुछ सटोरियां है जो आस पास के ग्रामीण इलाको में बैठकर सट्टे के कार्य को अंजाम दे रहे है। इस पर काम करते हुए पुलिस ने चार सटोरियों की पुख्ता जानकारी जुर्टा तो सामने कहानी पूरी आ गई। टीम ने पूरी पुष्टि की चार जने सट्टे का खेल शुरु करने वाले इससे पहले ही सेरुणा थाने को सूचना दी थाने ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चार को दबोचा जिनसे 6 लाइन का एक अटेची 24 मोबाइल 1 लेपटॉप व लिखने के लिए एक रजिस्टर बरामद कर पवन, भवानी, रोहित व मोहित शर्मा को दबोचा। पुलिस ने बताया कि चारों जने बीकानेर के निवासी है।

Join Whatsapp 26