इन पुलिसअधिकारियों का तबादल होने के बाद भी नहीं छुटा मोह, आखिर में एसपी ने तुरंत जाने के दिये आदेश

इन पुलिसअधिकारियों का तबादल होने के बाद भी नहीं छुटा मोह, आखिर में एसपी ने तुरंत जाने के दिये आदेश

बीकानेर। पिछले माह जिला पुलिस अधीक्षक ने कई पुलिसकर्मियो के तबादल बीकानेर रेंज से बाहर कर दिये थे। लेकिन पुलिसकर्मियों का मोह बीकानेर व अपनी सीट से मोह नहीं छुट रहा था। तभी तो पिछले महिने मई में जिन पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए वो एक महिने के करीब हो रहा है लेकिन बीकानेर छोडक़र नहीं जा रहे थे। इस पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश निकाला और उसमें साफ साफ लिखा कि आदेश के तुरंत बाद मुख्यालय छोडक़र अपने मूल स्थान पर जाकर ड्यूटी जोईन करें। इसमें १२ पुलिस निरीक्षक थे विक्रम सिंह, रमेश कुमार सर्वटा, अरविन्द कुमार, विकास बिश्नोई, भवानी सिंह, रमेश कुमार, गोविन्द सिंह, वेदपाल, महेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुमेर सिंह, अनिल कुमार को तुरंत जाने के आदेश दिये। इसी तरह गंगाशहर में पदस्थापित नवनीत सिंह का तबादला २० मई को हो गया था लेकिन उनका भी बीकानेर से मोह नहीं छूट रहा था। इसी क्रम में नवनीत सिंह उपनिरीक्षक के साथ साथ जगदीश प्रसाद, देवीलाल, श्रीमती सुषमा, भोलाराम, श्रीमती सिरकौर, कामस अली, सविता डाल, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार, भंवरलाल, संजय सिंह, हरपाल सिंह, श्रीमती मनजीत कौर, बलवंत सिंह, देवेन्द्र सोनी, रामचन्द्र सिंह, रुपाराम, महेन्द्र सिंह मीणा, अजय कुमार, राकेश स्वामी, जगदीश राम को चुरु भेजा गया है। एसपी तेजस्वी गौतम ने आदेश में साफ साफ लिखा है कि बुधवार को दोपहर बाद रवानगी दी जाकर तत्काल प्रभाव से नवपदस्थापन स्थान पर अपनी उपस्थिति देवें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |