नहरबंदी खत्म होने के बाद भी शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची

नहरबंदी खत्म होने के बाद भी शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची

नहरबंदी खत्म होने के बाद भी शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची
बीकानेर। नहर बंदी खत्म होने के बाद भी शहर में पानी के लिए जगह जगह त्राहि-त्राहि मची हुई है। पिछले बीस दिन हो गये है नहर बंदी खत्म हुए लेकिन उसके पास भी शहर में पानी की सप्लाई पूरी नहीं हो रही है अभी जलदाय विभाग द्वारा एक दिन छोडक़र एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे इस भरी गर्मी में पानी की पूर्ति नहीं हो रही है। लक्ष्मीनाथ टंकी की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। यह पर विभाग द्वारा किसी मौहल्ले में रोजाना पानी की सप्लाई दी जा रही जबकि कुछ मौहल्लों में एक दिन छोडक़र एक दिन पानी दिया जा रहा है। जिसमें भी बिजली काट ली जाती हे जबकि कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई के दौरान बिजली नहीं काटी जा रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जलदाय विभाग भेदभाव कर रहा है। इसी तरह नत्थुसर गेट टंकी, जेलवेल सभी की स्थिति यही है। विभाग के पास एक ही बात पानी नहीं है अगर नहरबंदी खत्म होने के 20 दिन भी पानी नहीं है तो जो पानी आ रहा है वो आखिर कहां जा रहा है। पूरा शहर पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अभी भी टैंकरों से हो रही है सप्लाई
सरकारी द्वारा नहरबंदी के समय पानी की आपूर्ति के लिए पानी की टैंकरों की व्यवस्था की थी जिससे की लोगों को पीने का पानी समय पर मिलता रहे। लेकिन सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है इसमें भी भ्रष्टचार किया जा रहा है। सरकारी पानी टैंकरों पर किसी तरह का पर्दा नहीं लगा हुआ है जिससे आमजन को इसकी जानकारी नहीं है कि कौनसा टैंकर है जो सरकारी पानी की सप्लाई करता है। इसकी शिकायत विभाग को आमजन की लेकिन ठेकेदारों व विभाग की उदासीनता के चलते जमकर भ्रष्टचार होता जा रहा है। विभाग ने बताया कि दिन में लगभग 20 टैंकर पानी अलग अलग जगहों पर भेजा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |