
स्टे टूटने के बाद भी ग्राम पंचायत को पुलिस जाब्ता नहीं दे रहा है प्रशासन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। गजनेर ग्राम पंचायत के मोडिया मानसर गांव के पास गोचर भूमि में अवैध ग्रेवल सड़क हटाने की मांग को लेकर सोलहवे दिन भी धरना जारी रहा।गजनेर सरपंच गीता कुम्हार ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा गोचर भूमि में महिंद्रा कंपनी द्वारा बनाई गई अवैध ग्रेवल सड़क को तोडऩे के लिए उपखण्ड अधिकारी,कोलायत को अनेक बार पुलिस जाब्ता मांगने पर भी आज तक ग्राम पंचायत को पुलिस जाब्ता नहीं दिया है। अत:जब तक ग्राम पंचायत को पुलिस जाब्ता नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा। गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार ने धरना स्थल पर महेंद्र कुमार शर्मा,पूनमचन्द कुम्हार,नंदकिशोर जोशी,कन्हैया लाल सुथार,बीरबलराम भार्गव,जेठाराम लखेसर,धनाराम लखेसर, तोलाराम,भूराराम सुथार,माणकलाल प्रजापत अशोक कुमार प्रजापत, सोहनलाल भार्गव, तेजसि ंह बहादुरसिंह, रूपाराम ओड ,मनमोहनसिंह गजानंद ऑड,पेमाराम ओड भैराराम टाक,झंवरलाल कुम्हार,गोरधन राम ओड,अशोक कुमार जोशी चुन्नीलाल कुम्हार,गणेश कुम्हार रामचन्द कुम्हार, विष्णु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



