एटीएम में सेंधमारी की कोशिश

एटीएम में सेंधमारी की कोशिश

बीकानेर। जिले के पांचू कस्बे में कक्कू गांव में बना एक एटीएम में चोरों ने धावा बोलकर उसमें तोडफ़ोड कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पांचू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीएसआई के प्रतिनिधि आदत्य काठजू नेे पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कक्कू गांव में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है जहां पर आज्ञत जनों ने पहले तोडफ़ोड की बाद चोरी की नियत से एटीएम को नुकसान पहुंचाया लेकिन वो चोरी करने में सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी सुबह मिली जब लोगों रुपये निकलने एटीएम पहुंचे तो मौके पर एटीएम के केबिन के कांच टूट हुए व एटीएम मशीन भी काफी जगहों से टूटी हुई थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व बैक को दी तो मौके पुलिस व बैक के अधिकारी पहुंचे आँैर मामले की गहनता से जांच की तथा सीसीटीवी कैमरों से ये पता लगाया जा रहा हँै क्या घटना में शामिल लोग गांव के ही है या फिर से बाहर से आकर वारदात को अंजाम दिया है। आदित्य काठजू की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एटीएम तोंड़कर रुपये चुराने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |