कृष्ण की मूर्ति स्थापना-यज्ञ शाला का भी निर्माण

कृष्ण की मूर्ति स्थापना-यज्ञ शाला का भी निर्माण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के अक्कासर गांव में कृष्ण जन्माष्टमी पर गौ शाला प्रांगण में स्व.ज्यानी देवी धर्मपत्नी सेठ लिखमीचंद की याद में उनके सुपुत्र रमणलाल लढ्ढा ओर ओमप्रकाश लढ्ढा ने कृष्ण भगवान की मूर्ति ओर यज्ञ शाला की स्थापना की। उनकी तरफ से गायों को पौष्टिक आहार और हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर यज्ञ भी करवाया गया। जिसमें गांव समस्त ग्रामीणों ने आहुति दी। यज्ञ पंडितों की आरती द्वारा सम्पन हुआ। गौशाला संचालक रमणलाल डागा ने बताया कि ग्रामीणों ने गायों के लिए खल,गुड़,हरा चारा खिलाया गया बीमार गौवंश को डॉक्टर ने दवाइयां भी दी।इसके बाद सब को प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर रामेश्वर लाल गोदारा,मेघराज डागा,धर्माराम गोदारा,द्वारका डागा,कैलाश पारीक,घनश्याम मूंधड़ा व ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने मास्क लगाकर सोसियल डिस्टेंस की पालना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |