
आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दी आवश्यक सामग्री






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आंगनबाड़ी केंद्रों में आज भामाशाह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे वाले बच्चों की सुविधा के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की गई। भामाशाह रचना चौधरी द्वारा शहर के चार आंगनबाड़ी केंद्रों में 90 कुर्सियां, बच्चों को स्लैट, पैंसिल, कॉपियां सहित अन्य सामग्री भेंट की गई। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शक्ति सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सीडीपीओ शक्ति सिंह का कहना था कि इस सामग्री से आंगनबाड़ी में अध्ययन करने वाले बच्चों को सुविधा और मदद मिलेगी ओर इस तरह के कार्यों से अन्य भामाशाहों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।


