एसकेआरएयूः कुलपति से मिले केन्द्रीय राज्य फार्म निदेशक

एसकेआरएयूः कुलपति से मिले केन्द्रीय राज्य फार्म निदेशक

बीकानेर। राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के जैतसर स्थित केन्द्रीय राज्य फार्म के निदेशक डाॅ. पंकज कुमार त्यागी ने शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह से मुलाकात की।
इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा इजाद की गई बीजों की उन्नत किस्मों के बारे में बताया तथा इन गुणवत्तायुक्त बीजों के अधिक से अधिक उत्पादन में केन्द्र के सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सूरतगढ़, जैतसर और सरदारगढ़ स्थित केन्द्रों में लगभग ३६ हजार एकड़ जमीन है। ऐसे में केन्द्र, विश्वविद्यालय द्वारा इजाद उन्नत किस्म के बीजों के उत्पादन में सहयोग करें। इसके लिए विश्वविद्यालय तथा केन्द्र के बीच एम.ओ.यू. के संबंध में भी बातचीत हुई।
कुलपति प्रो. सिंह ने एग्री टूरिज्म के मद्देनजर दोनों संस्थाओं के साझा प्रयासों की चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में एग्री टूरिज्म की पर्याप्त संभावनाएं हैं। इस दिशा में विश्वविद्यालय और नाबार्ड के संयुक्त प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। केन्द्रीय राज्य फार्म भी इसमें सहयोग करें, जिससे किसानों को खेती के साथ एग्री टूरिज्म के क्षेत्र में दोहरा लाभ हो सके।
डाॅ. त्यागी ने बताया कि जैतसर स्थित फार्म में खेती के अलावा मछली पालन, बूंद-बूंद व फव्वारा सिंचाई पद्धति, सब्जी उत्पादन सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। वहीं तीनों केन्द्रों की लगभग ढाई हजार एकड़ भूमि पर केन्द्रीय धु्रव सिंचाई पद्धति से खेती की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ स्थित केन्द्र एशिया का सबसे बड़ा फार्म है। विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयासों से इन केन्द्रों को एग्री टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की बीज उत्पादन एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी भी दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |