
जलदाय विभाग के कुंए मे से लाखो के उपकरण चोरी, बाप बेटे पर मामला दर्ज






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बाड़ेला में मुख्य गुवाड़ में स्थित जलदाय विभाग के कुंए में से लाखो की कीमत के उपकरणों की चोरी हो गई और विभाग के जेईएन ने पांच लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाडेला के ही निवासी हेमाराम जाट, उसके बेटे मुखराम, रामप्रताप व नानूराम जाट व उसके बेटे सुखराम पर गांव के सार्वजनिक कुँए से 20 फ़ीट के 15 जीआई पाईप, 10 फ़ीट के 4 जीआई पाईप, 20 एचपी की मोटर व पम्पसेट, 650 फ़ीट केबल, स्टार्टर पैनल ओर लोहे की खिड़की चुराने का आरोप लगाया गया है। जेईएन मनीष कुमार महाजन ने मुकदमा करवाते हुए बताया कि आरोपी सामान निकाल कर अपने घर ले गए और अभी तक निगम में जमा नहीं करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच हेडकांस्टेबल आवड़दान को सौंपी गई है।


