एपरिन सेरेमनी फलोरेस नाईटएगल समारोह धूमधाम से आयोजित

एपरिन सेरेमनी फलोरेस नाईटएगल समारोह धूमधाम से आयोजित

बीकानेर। राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग, पीबीएम अस्पताल में आज नर्सिंग छात्र-छात्राओं का एपरिन सेरेमनी फलोरेस नाईटएगल समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पीबीएम के अधीक्षक डॉ पीके सैनी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। उन्हाने नर्सिंग छात्र-छात्राओं से उम्मीद जताई कि आप प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात देश विदेश में पीबीएम अस्पताल का नाम रोशन करेंगे, और सभी छात्रो को मरीज के हितो में सेवा करने का आह्वान किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला वरिष्ठ कांग्रेस अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारियों और आम जनता के बीच रिश्ते को महत्वपूर्ण बताते हुए आपसी सांमजस्य की बात कही और उन्होंने कहा कि कोरोना मे आप लोगो ने ऑक्सिजन मित्र के रूप में जी जान लगाकर सेवा की है। जिसके लिए आप धनयवाद के पात्र है। समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समाज सेवी इकबाल समेजा ने कहा कि मरीज परेशानी और घबराहट में आता है उस वक्त नर्सिग कर्मचारी का रोल उसकी सेवा में बहुत महत्वपूर्ण होता है। अत: उन्होने नर्सेज शपथ को अमल करने की नसिहत दी। समरोह को संबोधित करते हुए नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारि अपने पेशे की संवेदनशीलता को समझे और मरीज के साथ सदैव सद्व्यवहार करते हुए नर्सिंग के आचरणो का पालन करे। उन्होंने फलोरेंस नाईटएंगल पदचिन्हों पर चलने का आवह्न किया। समारोह में उप प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पडिहार सीताराम बंजारा, भारती वैष्णव, शिजी सेवियर, अरविन्द धवल, पूनम मीणा, ललिता वैष्णव, डिम्पल गावरी, बीना सामुऐल, सुनिता शेखावत, योगिता सैनी, अनुराधा, पद्मावती आदि उपस्थित थें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |