Gold Silver

ईओ-आरओ एग्जाम आज, बीकानेर में 54 केंद्रों पर समय से पहले पहुंचे रहे स्टूडेंट्स

ईओ-आरओ एग्जाम आज, बीकानेर में 54 केंद्रों पर समय से पहले पहुंचे रहे स्टूडेंट्स

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ का एंट्री एग्जाम रविवार को बीकानेर के 54 सेंटर पर होगा। इस एग्जाम के लिए राज्य के 17 हजार 850 स्टूडेंट्स का सेंटर बीकानेर आया है। इनमें कितने फीसदी स्टूडेंटस एग्जाम में बैठते हैं, ये बारह बजे बाद ही तय होगा। एग्जाम में पांचवां विकल्प भरने के लिए दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। ये परीक्षा पहले 14 मई 23 को आयोजित की गई, लेकिन बीकानेर के एक एग्जाम सेंटर पर गड़बड़ी के चलते इस एग्जाम को ही निरस्त कर दिया गया था। परीक्षा में अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। ये आधार कार्ड रंगीन प्रिंट हो सकता है। यदि मूल आधार कार्ड नहीं है तो अन्य पहचान पत्र लेकर आ सकते हैं। जिस पर फोटो स्पष्ट होना चाहिए।

एग्जाम के लिए बरती जा रही विशेष सावधानी
बीकानेर में इस एग्जाम के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। सभी सेंटर पर प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। ये अधिकारी बार बार इन सेंटर्स पर पहुंचकर छानबीन करेंगे। बीकानेर में 81 ऑब्जर्वर ओर आठ डिप्टी कंट्रोलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही नौ फ्लाइंग स्क्वायड भी तैनात की गई है। ये सभी सेंटर्स पर नजर रखेंगे। प्रदेशभर में इस एग्जाम में चार लाख 37 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड है, जिनकी 26 जिला मुख्यालय पर परीक्षा हो रही है।

Join Whatsapp 26