
ट्री एक्ट कानून को सख्त बनाने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने की संभागीय आयुक्त से मुलाकात, दिया ज्ञापन




ट्री एक्ट कानून को सख्त बनाने की मांग को लेकर पर्यावरण प्रेमी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने की संभागीय आयुक्त से मुलाकात, दिया ज्ञापन
दंतौर/ बीकानेर। पिछले करीब छह सौ दिनों से राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए, उनकी कटाई को रोकने की मांग को लेकर बीकानेर जिला मुख्यालय और जिले में पर्यावरण प्रेमी आंदोलनरत्त है। इसे दृष्टिगोचर रखते हुए पर्यावरण प्रेमी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने संभागीय आयुक्त से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर संभाग स्तर की बैठक आयोजित करने और ट्री एक्ट कानून में संसोधन कर सख्त कानून नहीं बनने तक खेजड़ी कटाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
रामेश्वरलाल बिश्रोई ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राज्य में सोलर कंपनियां अंधाधुंध वृक्षों की कटाई कर रही है। इससे पर्यावरण प्रेमी क्षुब्ध है। पिछले छह सौ दिनों से आंदोलनरत्त है। आप संभाग के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। अत: आपसे आग्रह है कि आप संभाग स्तर पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करें। उक्त बैठक में पर्यावरण प्रेमी,संभाग के वन अधिकारी,राजस्व विभाग के अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा सोलर कंपनी के सीईओ के साथ संयुक्त बैठक आयोजित कर जब तक ट्री एक्ट में कठोर कानून नहीं बनता है, तब तक खेजड़ी वृक्ष को पूर्ण संरक्षण प्रदान करावें, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। साथ ही आग्रह है कि आप बैठक में आने वाले बिन्दुओं की ड्राफ्ट तैयार कर ट्री एक्ट को मजबूत और प्रभावी बनाने की अपनी अनुशंषा सरकार तक भिजवाएं।




